अश्मिता पटेल को SEBI ने 53 करोड़ की पेनाल्टी लगाई है कॉल टिप्स बेचकर करोंड़ो रुपये कमाये

अश्मिता पटेल

अश्मिता पटेल

शेयर बाजार में पैसा लगाकर अमीर बनना कौन नही चाहता सब चाहते हैं पर कौन आमिर बन पाता है जिनको सही जानकारी नही मलती सब जगह धक्का खाकर अपना भाग्य आजमाते हैं वैसे लोगों के लिए अश्मिता पटेल एक भगवान बनी थी अश्मिता पटेल का एक बड़ा नाम बन चुकी थी ऑप्शन ट्रेडिंग की दुनिया में अश्मिता पटेल एक ‘ऑप्शन क्वीन ‘स्टॉक मार्केट की रानी बनी हुई थी इसके आलावा अश्मिता पटेल एक यूट्यूबर है. फिन फ़्लुएन्सर है जो एजुकेशन के नाम पर स्टॉक मार्केट का कोर्स भी सेल करती है SEBI ने उनके खिलाफ 53 करोड़ की पेनाल्टी लगाईं है उनके खिलाफ कड़ी कार्यवाही करते हुए उनको स्टॉक मार्केट से बैन कर दिया है.

अश्मिता पटेल अपने आपको शेयर मार्केट की शेरनी बताती है ?

उन्होंने स्कूल ऑफ़ ट्रेडिंग के जरिये बहोत सारे लोगों को सिखाया और बहोत सारे पैसे भी कमाये लेकिन गलत तरीके से एडवाइस देना या स्टॉक सिलेक्शन करवाना SEBI की नजर में गलत है इसलिए SEBI ने जांच करवाया और जांच में ये खुलासा हुआ की वह बिना एडवाइजरी लाइसेंस के लोगों को स्टॉक खरीदने बेचने की सलाह देती थी जो की SEBI के गाइडलाइन के खिलाफ है .

आखिर अश्मिता पटेल कौन है ?

अश्मिता पटेल स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग की ट्रेनिंग देती थी और वह शेयर मार्केट में ऑप्शन ट्रेडिंग को सिखाने के लिए उनका नाम का काफी बोलबाला था अश्मिता पटेल ग्लोबल स्कूल ऑफ़ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के डायरेक्टर थी उका पूरा नाम अश्मिता जितेश पटेल है .

सोशल मीडिया फोलोअर्स

”ऑप्शन ट्रेडिंग की क्वीन ” कहे जाने वाली अश्मिता पटेल उनका यूट्यूब पर 5 लाख + सब्सक्राइबर हैं . इन्स्टाग्राम पर 2.80 + फोलोअर्स हैं. फेसबुक पर 73K , Linkedin 2K फोलोअर्स हैं तो इस तरह से बहोत सारे फोलोअर्स और सब्सक्राइबर गेन किया था .

बॉलीवुड सेलेब्रिटी के साथ कनेक्शन

अश्मिता पटेल की एक वेबसाइट भी है [asmitapatel .com] तो इस वेबसाइट के जरिये से पता चलता है जैसे इनका बॉलीवुड के साथ -साथ और भी बड़ी सेलेब्रिटी के साथ उनका कनेक्शन है जिसमें जैसे की बॉलीवुड के लोगों के साथ-साथ और भी लोग शामिल हैं जैसे एक्टर अनुपम खेर ,पूर्व क्रिकेटर और कप्तान कपिल देव,राजकुमार राव ,रकुल प्रीत सिंह ,सोनू सूद ,वरुण धवन ये लोग शामिल हैं .

लोन लेकर पैसा इन्वेस्ट करना

अश्मिता जितेश पटेल एक हाई प्रोफेशनल शेयर मार्केट ट्रेनर होने का दावा करती थी वह लोगों को बहोत सारा पैसा कमाने का दावा करती थी जिससे लोग उसकी चपेट में आकर सेविंग किया हुआ पैसा या जिसके पास पैसा नही है तो ओ लोन लेकर भी पैसे इन्वेस्ट किये हैं टिप्स के जरिये वह लोगों को ये झांसा देती थी की वह ट्रेडिंग से लोगों के लिए काफी बड़ी संम्पति यानि करोंडो में बना के देने का दावा करती थी .

टिप्स कॉल बेचकर करोंडो रुपये कमाना

अश्मिता जितेश पटेल ने शेयर मार्केट ऑनलाइन कोर्स के जरिये 104 करोड़ रुपये की कमाई की थी जगह जगह सेमीनार करके और ऑनलाइन प्लेटफार्म पे शेयर मार्केट का कोर्स सेल करती थी इस तरह की कमाई में उनका साथ उनका पति जितेश जेठालाल करते थे उनका एक स्कूल भी है अश्मिता पटेल स्कूल ऑफ़ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड के नाम से अश्मिता पटेल इस स्कूल की फाउंडर थी .

अपना मुनाफा केवल 12.28 लाख

अश्मिता जितेश पटेल लोगों के सामने तो लाखों करोंडो रुपये की पोर्टफोलियो मैनेज करने का दावा करती थी उनका दावा था की लोगों को वह 300 % का रिटर्न दिला सकती है लेकिन असलियत तो तब पता चला जब SEBI ने उनका पूरा कुंडली को खंघाला तो उसके पास बाई मुश्किल से 15 करोड़ रुपये ही है और वहीँ उनकी ग्लोबल स्चोल ऑफ़ ट्रेडिंग प्राइवेट लिमिटेड की कुल कमाई केवल और केवल 12.28 लाख रूपए था जितना भी उसने दावा किया था सारे दावे झूठ निकले .

Leave a Comment