Income Tax Bill 2025 केबिनेट की मंजूरी मिल गयी है आइये जानते हैं हमारे लिए क्या बदल जायेगा

New Income Tax Bill 2025

फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने 1 फ़रवरी 2025 को देश का बजट पेश करते हुए इस बात की जानकारी मिली है की जिस नया आयकर बिल को लाने की घोषणा  हुई थी उसे कैबिनेट ने मंजूरी दे दी है अब सरकार के द्वारा इस Income Tax Bill को पार्लियामेंट में पेश करना है पार्लियामेंट में पारित होने के बाद नया आयकर अधिनियम अस्तित्व में आ जाएगा जो आयकर अधिनियम 1961 की जगह लेगा जो 1 अप्रैल 1962 से ही प्रभावी है .

क्या नया Tax लगेगा

Income Tax 2025 में कोई नया Tax नही लगाया गया है बल्कि टैक्सपेयर्स को राहत मिली है इस बार की New Tax Slab से जिसमें 12 लाख रुपये तक की सालाना आये पर कोई टैक्स नहीं लगेगा फाइनेंस मिनिस्टर निर्मला सीतारमण ने इस बदलाव के जरिये मिडिल क्लास के टैक्सपेयर्स को राहत देने का प्रयास किया है यह New Tax Slab वितीय वर्ष 1 अप्रैल 2025-26 से लागू होगा तभी इस नए Income Tax Bill का लाभ उठा सकते हैं .

टैक्सपेयर्स को CA के पास नहीं जाना होगा

टैक्स एक्सपर्ट शेफाली मुंदड़ा की माने तो नए आयकर विधेयक 2025 में मौजूद Income Tax कानून की तुलना में कम प्रोविजन होंगे इसके लगभग आधे प्रोविजन होंगे इस कारण नए टैक्सपेयर्स के लिए इसे पढ़ना समझना और आसन हो जायेगा और आसानी से समझने के कारण इसकी अनुपालन भी आसानी से होगी . उन्होंने आगे कहा जो देश में मौजूद आयकर अधिनियम उसे समझने में काफी जटिल माना जाता है और तो और कई नए टैक्सपेयर्स को इसे समझने के लिए पेशेवर CA के पास जाना पड़ता था . इसलिए Income Tax Bill 2025 इसी परेशानी का निराकरण के लिए सरल भाषा में तैयार किया गया है .

63 साल बाद बदलेगा Income Tax का कानून

भारत सरकार का कहना है की यह नया कानून 63 साल पुराने Income Tax Act 1961 की जगह लेगा इसमें बदलाव टैक्सपेयर्स के रिएक्शन के आधार पर किये जा सकते हैं .साल 1961 के कानून के तहत ही 2020 में नए Tax रीजिम का ऐलान किया गया था .मौजूदा Income Tax कानून 1 अप्रैल 1962 से लागू है .

New Tax 2025 में 7 स्लैब है

4 लाख रुपये Income पर कोई Tax नहीं 0% Tax
4 लाख रुपये 8 लाख रुपये तक 5% Tax
8 लाख रुपये से 12 लाख रुपये तक 10% Tax
12 लाख रुपये से 16 लाख रुपये तक 15% Tax
16 लाख रुपये से 20 लाख रुपये तक 20% Tax
20 लाख रुपये से 24 लाख रुपये तक 25% Tax
24 लाख रुपये से अधिक आये 30% Tax

बजट में Income Tax को लेकर बड़ी राहत मिली है New Tax Regime के तहत अब 12 लाख रुपये तक की कमाई पर कोई Tax नही देना होगा .नौकरीपेशा लोगों के लिए 75,000 हजार के स्टैंडर्ड डिडक्शन के साथ यह छुट 12.75 लाख रूपए तक हो जाती है . Old Tax Regime कोई बदलाव नहीं किया गया है .

बल्कि New Tax Regime में 12 लाख रुपये तक की छुट Income Tax Act की धारा 87A के तहत दी गयी है New Tax Regime के तहत 12 लाख तक सालाना कमाई वालों पर 4-8 लाख रुपये तक लगने वाला 5%Tax और 8-12 लाख की कमाई पर लगने वाला 10% Tax को भारत सरकार माफ़ कर देगी इससे मिडिल क्लास के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी अ.

इससे निष्कर्स ये निकलती है अगर किसी व्यक्ति की कमाई सालाना 12 लाख रुपये से ऊपर होती है तो ऐसे में उसकी Tax की कैलकुलेशन में 4-8 लाख रूपए पर 5% और 8-12 लाख रुपये पर 10% Tax भी जोड़ा जायेगा .

Leave a Comment